पैनकार्ड या आधार खो गया है तत्काल करें यह काम

पैनकार्ड या आधार खो गया है तत्काल करें यह काम
डेस्क- अचानक अगर आपको पता चलता है कि आपका आधार या पैन कार्ड खो गया है तो आपके होश उड़ जाते हैं और उस समय यह नहीं सूझता है कि अब आगे क्या किया जाए | इंसान के लिए अपनी जान से भी ज़्यादा कीमत अपने लीगल डॉक्यूमेंट की होती है. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज़ों का खो जाना किसी हार्ट अटैक से कम नहीं होता. किसी भी डॉक्यूमेंट के खो जाने पर उन्हें फिर से बनाने में होने वाले झंझट से ज़्यादा डर इस बात का होता है कि हमारी आईडी का कोई गलत या गैरकानूनी इस्तेमाल न हो जाये.
अगर कभी आपका कोई डॉक्यूमेंट खो जाये, तो आप नीचे बताई जाने वाली बातों को अपनाकर अपनी परेशानी कम कर सकते हैं.
1. एफआईआर दर्ज़ करवाने से करें शुरुआतकिसी भी इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट के खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको सबसे पहले सम्बन्धित पुलिस स्टेशन में जाकर आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज़ करवा देना चाहिए. कोई भी पुलिसकर्मी आपकी शिकायत सुनने से मना नहीं कर सकता, यह आपका कानूनी अधिकार है.
2. ऑनलाइन भी दर्ज़ करवा सकते हैं अपनी शिकायत
आपके लिए डायरेक्ट थाने में जाना दुविधा भरा काम हो, तो आप स्टेट पुलिस की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते हैं. बस इस तरीके में आपको यह ख्याल रखना होगा कि अपनी दर्ज़ करवाई शिकायत का प्रिंट आउट निकाल ले. आपके डॉक्यूमेंट का गलत तरीके से इस्तेमाल होने की सूरत में आप पुलिस को वो प्रिंट आउट दिखा कर प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
3. डॉक्यूमेंट से सम्बन्धित गतिविधियों का रिव्यूजहां-जहां भी आपने डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया है, जैसे बैंक खाता, सिम कार्ड और अन्य किसी भी फेसिलिटी के लिए.वहां जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट की समीक्षा करें.
4. सम्बंधित अथॉरिटी को भी अवगत करायेंआधार कार्ड और पैन कार्ड में दी गई व्यक्तिगत जानकारी को बदला नहीं जा सकता. इनके खोने या चोरी होने की परिस्थिति में आपको सम्बंधित विभाग को शिकायत भेज देनी चाहिए.
5. बने टेक्नो-फ्रेंडलीहमारी सरकार भी बदलते दौर के साथ डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है. सरकार की तरफ़ से आजकल डिजिलॉकर उपलब्ध करवाए जाते हैं. आप इन डिजिलॉकर्स में अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की डिटेल्स को सुरक्षित रख कर ऑनलाइन सेव कर सकते हैं.
अपने ज़रुरी डॉक्यूमेंट खो जाने की स्थिति में ऊपर बताये रास्तों से गुजरने से आप अनेक मानसिक तनावों से छुटकारा पा सकते हैं.
source gazab

Share this story