कौन बनना चाहता है भारत का बेस्ट फ्रेंड

कौन बनना चाहता है भारत का बेस्ट फ्रेंड
नई दिल्ली -भारत एक 'अहम रणनीतिक साझीदार' है और भारत-अमेरिका का साथ-साथ एक 'असाधारण भविष्य' है।अगर वह सत्ता में आए, तो भारत और अमेरिका बेस्ट फ्रेंड बनेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ और कहा कि मोदी महान शख्स हैं। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं और भारत का बड़ा फैन हूं। ट्रंप ने कहा कि भारत एक अहम रणनीतिक साझीदार है और भारत-अमेरिका का साथ-साथ एक असाधारण भविष्य है। मोदी सरकार बनने के बाद जिस तरह से अमेरिका के सुर बदले हैं वह पाकिस्तान का साथ छोड़ भारत की ओर आ गया है और पकिस्तान को कई बार चेतावनी भी दे चुका है |
रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन की ओर से इंडो-अमेरिकी जनता के लिए आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का स्वभाविक साझीदार भी। ट्रंप प्रशासन में हम और बेहतर दोस्त बनने जा रहे हैं। देखा जाए तो मैं बेहतर शब्द को हटाना चाहूंगा। हम बेस्ट फ्रेंड बनने वाले हैं। ट्रंप ने कहा कि हम मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं। हम दूसरे देशों के साथ अच्छे व्यापारिक करार करेंगे। हम भारत के साथ बहुत सारा बिजनस करने वाले हैं। हम दोनों साथ में असाधारण भविष्य के साझीदार बनेंगे। डोनाल्ड को पता है कि भारत बड़ी तेजी के साथ विश्व में एक शक्ति बन कर उभर रहा है | डोनाल्ड ने यह सन्देश भारतीय मूल के लोगों कि अच्छी खासी तादाद को देख कर भी दिया है |

Share this story