और दो घंटे तक चलती रही उमर अब्दुल्ला की जांच

और दो घंटे तक चलती रही उमर अब्दुल्ला की जांच
अमेरिका में उमर अब्दुल्ला की ‘सेकंडरी’ आव्रजन जांच की गई, एयरपोर्ट पर बिताने पड़े दो घंटे खास बातें अमेरिकी अधिकारियों ने अचानक जांच की उमर ने इसे हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में लिया न्यूयॉर्क -अचानक शुरू हुई जांच में दो घंटे लग गए और यह थक देने वाला था यह पहली बार नहीं हुआ है ऐसा कई बार होता है ।यह कहना है जम्मू काश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह का , न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करने गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार को यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ''अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच'' की. बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ हर बार ऐसा होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच ''अब थकाने वाली'' होती जा रही है . हवाई अड्डे से किए गए कई ट्वीट में उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी ''अचानक'' सेकंडरी आव्रजन जांच की गई. उन्होंने कहा, ''तीन यात्राओं में तीसरी बार...अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं.'' उमर ने कहा, '' मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पड़े और यह हर बार होता है.'' न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उमर, न्यूयॉर्क में हैं. इसके पहले शाहरुख़ खान भी इस तरह की जांचों पर अपनी नाराजगी जाता चुके हैं ।

Share this story