बिहार की शिक्षा को कलंकित करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द

बिहार की शिक्षा को कलंकित करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द
नई दिल्ली -बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) 68 इंटर कालेजों और 19 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। यह फैसला टाॅपर घोटाले के बाद किया गया।
इसके पहले बिहार में मेरिट घोटाले में पटना पुलिस ने चार्जशीट दायर करते हुए इसमें 32 लोगों को आरोपी बनाया गया था | चार्जशीट में बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी और जेडीयू विधायक उषा सिन्हा के भी नाम हैं | साथ ही जिस बिशुन रॉय कॉलेज से ये टॉपर निकले थे, उनके प्रिंसिपल और प्रमुख बच्चा राय का भी नाम था | इस घोटाले के बाद बिहार में शिक्षा विभाग कि काफी किरकिरी हुई थी और इसे देखते हुए अब यह बड़ी कार्यवाई कि गई है |

Share this story