जियो ने दिया यूजर्स को झटका

जियो ने दिया यूजर्स को झटका
नई दिल्ली - अब जियो 4जी सिम का यूज करने वाले यूजर्स को 4 दिसंबर के बाद इंटरनेट चलाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। रिलायंस जियो ने 4जी सर्विस को बतौर ट्रायल आम लोगों के लिए 3 महीने तक फ्री देने का ऐलान किया था।यह खबर रिलांयस का 4जी सिम जियो का यूज करने वाले लोगों को थोड़ा निराश कर सकती है। क्योंकि रिलायंस ने जियो की फ्री इंटरनेट सर्विस को 3 दिसंबर के बाद खत्म करने का ऐलान किया है।
इसके तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट और फोन कॉल्‍स की सुविधा दी गई। साथ ही जियो की अन्‍य सुविधाओं जैसे जियो प्‍ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मैग, जियो बीट्स और जियो ड्राइव को भी फ्री में यूज कर पाएंगे। हालांकि खबर यह भी थी कि इस योजना के तहत मिलने वाली सिम पर यूजर्स 31 दिसंबर तक फ्री इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे | अब देखने वाली बात यह होगी कि जियो जो फ्री में लोग अभी तक युस करके कंपनी का रिकार्ड बना रहे थे अब उसका क्या होता है और कितने लोग कीमत चुका कर जियो यूज करेंगे |

Share this story