पुलिस ने घाटी में की बड़ी कार्यवाई मानवाधिकार संगठन परेशान

पुलिस ने घाटी में की बड़ी कार्यवाई मानवाधिकार संगठन परेशान
नई दिल्ली- जम्मू काश्मीर में जिस तरह से भारत विरोधी मुहिम चलाई जा रही थी और उसमे सबसे ज्यादा तादाद युवाओं कि है जो अभी छात्र हैं लेकिन उन्हें बरगलाकर भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है | पुलिस द्वारा एक मुहिम के तहत लगभग 250 छात्रों को गिरफ्तार किया गया अब उन्हें जेल में पढने के लिए किताबें दी जा रही हैं | पुलिस के मुताबिक 16 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच करीब 1700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।आतंकाव्द चलते रहने तक खामोश रहने वाली मानवाधिकार संस्था अब मानवाधिकार हनन कि दुहाई दे रही है |गैराधिकारिक रूप से ये संख्या बढकर 5000 से 9000 हो जाती है। मानवाधिकार संस्था के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 450 लोगों पर पीएसए लगा है और बिना ट्रायल के उनको जेल भेजा गया।
जेल में छात्रों को दी जा रही हैं किताबें
डीजी(जेल) एस.के मिश्रा के मुताबिक जेल में ज्यादातर छात्र हैं। करीब 250 छात्र जेल में हैं। कईयों को पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया। छात्रों की औसत आयु 18-20 साल है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए जेल में किताबें दी जा रही हैं। बाकी जो पीएसए के तहत गिरफ्तार किए गए वह अलगाववादी नेता हैं। बताते चले की लगातार प्रयास के बाद भी घाटी में अशांति फैली हुई है | देश के बाहरी दुश्मनों से तो सेना निबट चुकी है लेकिन आस्तीन के सांप बने अलगाववादी नेता और स्थानीय लोगों पर कड़ी कार्यवाई होना अभी बाकी है |

Share this story