भगवान कृष्ण को भी पीछे छोड़ा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने

भगवान कृष्ण को भी पीछे छोड़ा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने
पटना - बिहार ने काफी तरक्की कि है भले ही वहां विकास न हो रहा हो लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शादी के 44 हजार प्रस्ताव मिले हैं | रासलीला के लिए मशहूर भगवान श्रीकृष्ण की भी 16000 रानियाँ थीं | अभी तक जीतने भी साइन स्टार रहें है वह चाहे जीतने भी बड़े रहे हों लेकिन उन्हें भी इतने शादी के प्रस्ताव नहीं मिले जितना कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को मिले हैं जो बिहार प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री हैं |
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला उनकी शादी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी को शादी के करीब 44 हजार प्रस्ताव भेजे गए हैं।उन्होंने अपना वॉट्सएप नंबर सड़कों की खराब हालत की शिकायत को लेकर जारी किया था। जिसके बाद अलग-अलग लड़कियों की ओर से उन्हें शादी के प्रस्ताव भेज दिए गए।
प्रिया, अनुपमा, मनीषा, कंचन और देविका कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने वॉट्सएप पर शादी का प्रस्ताव तेजस्वी यादव को भेजे हैं। बताया जा रहा है कि 44 हजार शादी के प्रस्तावों में से कुछ ने तेजस्वी यादव के नंबर संपर्क भी किया।तेजस्वी यादव के वॉट्सएप नंबर पर आए 44 हजार संदेश सरकारी अधिकारी की ओर से बताया गया कि तेजस्वी यादव के नंबर पर 47 हजार संदेश भेजे गए थे। इनमें 44 हजार निजी संदेश थे, जिसमें उनके लिए शादी का प्रस्ताव भेजा गया था। केवल तीन हजार ऐसे संदेश थे जिसमें सड़क मरम्मत से संबंधित जानकारी दी गई थी।कभी IAS की फैक्ट्री थी ये यूनिवर्सिटी, अब मिट रही है साखअधिकारी ने बताया कि शादी का प्रस्ताव भेजने वाली लड़कियों ने अपने मैसेज में अपनी फीगर, रंग और ऊंचाई का भी जिक्र किया था।बता दें कि तेजस्वी यादव 26 साल के हैं। तेजस्वी क्रिकेटर से राजनीति में आए हैं। वो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं। भगवान...मैं अभी भी गैर शादीशुदा हूं
इस मामले में तेजस्वी यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर वो शादी शुदा होते तो ये संदेश उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़े कर सकते थे। उन्होंने आगे जोड़ा कि धन्यवाद भगवान...मैं अभी भी गैर शादीशुदा हूं।


Share this story