आईएस ने ऐसी की दरिंदगी जिससे दहल जाए किसी का भी दिल
X
prabhu@321@201621 Oct 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -आइएस अब दरिंदगी पर उतर कर आम लोगों को ढाल बनाना शुरू कर दिया है और हतासा में 284 लोगों कि हत्या भी कर दी | आईएस के आतंकियों ने इन लोगों गुरुवार और शुक्रकार को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मोसुल के दक्षिण में स्थित नजदीकी शहरों से पकड़ा था। चौतरफा घिरे और मौत से डरे आईएस आतंकियों ने मोसुल में 284 लोगों की निर्मम हत्या कर दी है। इराकी खुफिया जांच एजेंसी के मुताबिक ये वही लोग हैं जिनको आईएसआईएस के लड़ाके बचने के िलए ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।दरिंदगी यहीं नहीं थमी सभी लोगों को शूट किया गया और मारने के बाद आईएस इन लोगों को मारने के बाद सामूहिक रूप से कब्र में दफनाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया।
Next Story