त्योहारों पर लोगों की जेब होगी ढीली बढ़ने लगे सोने चांदी के दाम

त्योहारों पर लोगों की जेब होगी ढीली बढ़ने लगे सोने चांदी के दाम
डेस्क-धनतेरस,दिवाली और शादी विवाह के दिन आने से पहले ही बाज़ार में खरीददारों की भीड़ दिखने लगी है | लोग सोने और चांदी से बने आभूषणओ को ज्यादा पसंद कर रहे है जिससे इनकी कीमतों में वृद्धि हुई है | दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 270 रुपये की तेजी के साथ 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है | यह तेजी सराफा बाज़ार में लगातार दुसरे हफ्ते भी देखि गई| औद्योगिक इकाइयों और धनतेरस के मौके पर निर्मित चादी के सिक्के की बिक्री की वजह से चांदी की कीमत भी 43,000 रपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई है |सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी के रख का मुख्य कारण घरेलू बाजारों में चालू शादी विवाह के मौसम की वजह से आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मजबूत मांग का होना था| सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ. वैिक स्तर पर न्यूयॉर्क में सप्ताहांत में सोना तेजी के साथ 1,265.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है |आने वाले समय में यह तेजी शायद और भी देखने को मिले,तो इन त्योहारो पर आप अगर सोने,चांदी से बने आभूषण खरीदने की सोच रहे है तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ सकती है |

Share this story