प्रदेश में लग सकता है राष्ट्रपति शासन !

प्रदेश में लग सकता है राष्ट्रपति शासन !
लखनऊ- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार में मची राजनीतिक कलह के मद्देनजर प्रदेश में धीरे धीरे राष्ट्रपति शासन लगने के आसार बनते जा रहे हैं | करीब दो महीने से सपा का सत्ता संग्राम आजकल चरम पर है | सभी परिजनों को साथ लेकर चलने की पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की सारी कोशिशें बेनतीजा साबित हो रही हैं | मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,सरकार से बर्खास्त मंत्री शिवपाल यादव व पार्टी से निकाले गए राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव अलग अलग अपना अपना राग अलाप रहे हैं जिससे सूबे में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई है | अब शिवपाल यादव समर्थक कोई भी मंत्री, विधायक व एमएलसी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर एक भी क्षण नहीं देखना चाहते हैं | सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश व बर्खास्त मंत्री शिवपाल यादव के बीच माइक को लेकर छीनाझपटी व वाद विवाद तथा शिवपाल समर्थक एमएलसी आशु मलिक के साथ की गई मारपीट इसका पुख्ता प्रमाण है | इतना ही नहीं,पार्टी कार्यालय के बाहर भी अखिलेश व शिवपाल समर्थकों में हुई जम कर हाथापाई को भी सभी ने देखा|
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा व सूबे के राज्यपाल राम नाईक घटना पर पूरी नजर रखे हुए हैं और राजनीतिक उठापटक का बारीकी से आकलन कर रहे हैं | यदि यही सपा का सत्ता संग्राम अगले एक-दो दिन तक और जारी रहा तो बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एससी मिश्र की बात सच साबित हो जायेगी और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा |

Share this story