पाकिस्तान आतंकी हमले में 60 मरे दो आतंकियों की भी मौत

पाकिस्तान आतंकी हमले में 60 मरे दो आतंकियों की भी मौत
नई दिल्ली -पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार की रात को अज्ञात बंदूकधारियों ने बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में करीब 57 पुलिस ट्रेनी और अधिकारियों की मौत हुई है और सौ से ज्यादा घाय़ल हुए हैं। वहीं, तमाम लोग घायल भी हुए हैं।पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में चार घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस, फ्रंटियर कॉप्र्स और आतंक विरोधी दस्ते के अधिकारी शामिल हुए। बुगटी ने बताया कि ये आतंकी आत्मघाती हमलावर थे जिनमें से दो ने खुद को उड़ा लिया जबकि एक को गोली मार दी गई।
250 लोग सुरक्षित बचे हमलावरों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया है। पाक सेना और सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। छह सशस्त्र हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। सरयाब रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में बंदूकधारियों ने रात को करीब साढे ग्यारह बजे हमला बोला। हालांकि पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कॉन्सटैबुलरी ने करीब 250 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

Share this story