सेना ने ठुकराया करण जौहर से दान

सेना ने ठुकराया करण जौहर से दान
नई दिल्ली - करन जौहर के दान को सेना ने न कर दिया है और उनके पांच करोड़ रूपये ठुकरा दिए हैं | सेना ने ऐसे दान पर रोक लगा दी है रक्षा मंत्रालय ने फिल्म निर्माता करण जौहर ने मिलिट्री वेलफेयर फंड को 5 करोड़ रुपये दान देने की पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय अब एक नए नियम पर काम कर रहा है, जिसके तहत मजबूरन दिए गए दान पर रोक लगाना है।
विदेशी स्रोतों से दान नहीं

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह दिया गया दान, इस नेक काम की भावना के खिलाफ है। एक अधिकारी ने कहा, 'हम एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब बैटल कैजुअल्टी वेलफेयर फंड बनाया गया हो।' इसके तहत दान केवल बैंकों के माध्यम से ही अनुमन्य है, विदेशी स्रोतों से नहीं। अधिकारी ने कहा, 'अवांछित रुपये दान किए जाने के मुद्दे को लेकर कई विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। पिछले महीने पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में उरी में 19 सैनिकों के मारे जाने के बाद कुछ राजनेता और फिल्मकार पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं।फ़िल्मी सितारों ने भी सेना से सम्बंधित कई बयान दिए थे उससे भी नाराजगी हो सकती है |

Share this story