एक ऐसी कार जो चलेगी एक लीटर में 100 किलोमीटर

एक ऐसी कार जो चलेगी एक लीटर में 100 किलोमीटर
डेस्क-टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक नई कार जल्द ही लांच करने वाली है टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के कहने पर आम लोगो के लिए एक विशेष कार टाटा मोटर्स तैयार करेगी जो 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी का माइलेज देगी|टाटा मेगापिक्सल के रूप में सामने आने वाली यह कार देखने में आकर्षक होगी और इसमें बेहद एडवांस फीचर होंगे। इस कार का कॉन्‍सेप्‍ट तैयार हो चुका है। टाटा मेगापि‍क्‍सल को साल 2017 में लॉन्‍च होने वाली नई कारों में शामि‍ल कि‍या जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मेगापिक्सल अगले साल लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है।टाटा मेगा पिक्सल में 325 सीसी सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है। एक बार टंकी फुल कराने पर यह कार एक बार में 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी।कार प्रति लीटर 100किमी का माइलेज देगी| टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा और उनकी टीम ऐसे प्रोजेक्ट में कई सालो से काम कर रहे थे जो मध्यम वर्ग और भारतीय सडको पर आराम से चलाई जाने वाली कार हो | रतन टाटा ने ही इस कार को 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। मेगापिक्सल, टाटा की कॉन्सेप्ट कार है, जो मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। चार सीटों वाली इस कार को ईका फ्रेंडली बनाया गया है। नानो के बाद यह टाटा का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है जो कम बजट में इतनी सुविधाए दे रहा है |

Share this story