जानिए क्यों खेला जाता है दिवाली के दिन जुआ

जानिए क्यों खेला जाता है दिवाली के दिन जुआ
डेस्क-दिवाली खुशियों का त्यौहार है लोग हर्ष उल्लास के साथ यह पर्व मनाते है और यह बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है हर चीज के साथ कुछ अच्छी और बुरी बातें जुड़ी होती हैं इसलिए इस त्योहार के साथ भी कुछ ऐसा ही है, जिसमे लोग जुआ खेलना शुभ मानते है और सालो की कमाई पैसे उसमे व्यय कर देते है क्या है इसका सच
ज्योतिषों के अनुसार कि दिवाली के दिन भगवान शिव और पार्वती ने भी जुआ खेला था, तभी से ये प्रथा दिवाली के साथ जुड़ गई है। हालांकि शिव और पार्वती द्वारा दिवाली पर जुआ खेलने का ठोस तथ्य किसी ग्रंथ में नहीं मिलता। जुआ खेलने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं? लोगों का ऐसा भी मानना है कि जुआ खेलने से माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती है और आपके पास से कहीं नहीं जाती है लेकिन क्या ऐसा संभव है कि भगवान किसी बुराई वाली चीज पर खुश होते हों लेकिन परंपराओं के बारे में आप किसी से बहस नहीं कर सकते हैं।इसलिए लोगों केे लिए यही संदेश है कि जुआ खेलना अच्छी बात नहीं होती...आप अपने पैसों से किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं बजाय कि आप अपनी मेहनत की कमाई जुए में गंवाएं इसलिए शालीनता से काम लें और जुआ न खेले |

Share this story