चीन क्यों हुआ भारत से परेशान !

चीन क्यों हुआ भारत से परेशान !
नई दिल्ली - ऐसे बहिस्कारों से उसका कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला नहीं है क्यों कि भारत चीन के निर्यात का सिर्फ 2 फीसदी ही मंगवाता है।अगर उसके सामानों का इसी तरह बायकॉट होता रहा और चीन विरोधी माहौल बना रहा तो भारत में निवेशक आने से कतराएंगे और आखिरकार इसका खामयाजा हिंदुस्तान को ही भुगतना पड़ेगा।
यह कहना है चीन का जो भारत के चीनी सामानों के बहिस्कार की मुहीम से तिलमिला गया है |
गौरतलब है की भारत में चीनी सामनों के बहिष्कार की सोसल मीडिया के द्वारा मुहीम चल रही है जिसके कारण चीनी सामानों जिसका दीपावली में दबदबा रहता था उसपर काफी असर पड़ा है |
आतंकी पाकिस्तान को साथ देने को लेकर चीन के खिलाफ भारत के लोगों में खासा नाराजगी है और लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं। त्यौहार के इस मौसम में चीनी सामानों की बिक्री में भारी कमी आई है। और अगर ऐसे ही हालत बने रहे तो आने वाले दिनों में चीनी सामानों की मांग और कमी आने की संभावना है। भारतीयों के इस रूस के चीन परेशान हो गया है।

Share this story