इस दिवाली करें इन मन्त्रों से जाप होगा लाभ ही लाभ

इस दिवाली करें इन मन्त्रों से जाप होगा लाभ ही लाभ
डेस्क -इस दीवाली करें महालक्ष्मी के इन मन्त्रों का जाप---
1) महा-लक्ष्मी का नाम मंत्र : ----ह्री महालक्ष्म्यै नमः|
अथवा
2) महा-लक्ष्मी का गायत्री मंत्र :---
ह्री महालक्ष्मी च विद्महे विष्णु पत्नी च धीमहि | तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात् ||
अथवा
3) महा-लक्ष्मी का पुराणोक्त मंत्र:----
समुद्र मथनोज्जाता जगदानन्द कारिका |हरि-प्रिया च मांगल्या तां च श्रियं ब्रुवन्तु नः ||
अथवा
4) महा-लक्ष्मी का वेदोक्त मंत्र:----
ॐ श्रीश्चते लक्ष्मीश्च पत्न्या वहो रात्रे पार्श्वे नक्षत्राणि रूपमश्विनौभ्यात्तम् |इष्णं निखाणा मुम्मऽइखाण सर्भलोकं मऽइखाण || (-यजुर्वेद 22.22)
अथवा
5) महा-लक्ष्मी का वेदोक्त मंत्र:----
ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्‌ ।चंद्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आ वह ॥(- ॠग्वेद र्वेद)
6) तंत्रोक्त मंत्र:---
“ऊं श्री ह्रीं कमले कमलालये। प्रसीद् प्रसीद् श्री ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:।”लक्ष्मी मंत्रों का जाप स्फटिक की माला या कमल बिज की माला से करना उत्तम फलदायी रहता है।
पंडित दयानंद शास्त्री

Share this story