सपा विकास यात्रा में जाम में फंसने पर मुआवज़े की नोटिस

सपा विकास यात्रा में जाम में फंसने पर मुआवज़े की नोटिस
लखनऊ -अधिवक्ता और एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर में आज लखनऊ के डीएम और एसएसपी को लीगल नोटिस भेज कर समाजवादी पार्टी के विकास यात्रा के कारण लगने वाले जाम में फंसे के सम्बन्ध में मुआवज़े की मांगी की है. नूतन ने अपनी नोटिस में कहा कि वे करीब 1.00 बजे हाई कोर्ट से विराम खंड, गोमतीनगर अपने घर के लिए निकलीं लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बेतरतीब लगाए वाहनों के कारण लगे जाम में फंस गयीं और रास्ता बदल कर आने में घर का मात्र 03 किलोमीटर का 10 मिनट का रास्ता करीब 09 किलोमीटर चल कर 01 घंटे में तय कर पायी. उन्होंने कहा कि यह जाम पुलिसवालों की लापरवाही और कार्यकर्ताओं से खौफ के कारण लगा था जिसके लिए स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह उत्तरदायी है. अतः उन्होंने अपने नागरिक अधिकारों के तहत एक हजार की सांकेतिक धनराशि मुआवज़े के तौर पर मांगी है और नहीं प्राप्त पर होने पर 15 दिन बाद कोर्ट जाने की बात कही है.

Share this story