जम्मू पर पाकिस्तान की गिद्ध दृष्टि ,सेना की तैयार

X
prabhu@321@20162 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -पकिस्तान के मनसूबे ठीक नजर नहीं आ रहे हैं भारत से सर्जिकल स्ट्राइक में पिटने के बाद का दंश अभी पाकिस्तान भूल नहीं पा रहा है । इस बीच निजी चैनल के हवाले से खबर है कि एलओसी पर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान ने अपनी सबसे खतरनाक स्ट्राइकिंग कोर मंगला और मुलतान को फर्स्ट बैटल लाइन पर तैनात कर दिया है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान किसी भी वक्त भारत पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान का निशाना पठानकोट-जम्मू हाईवे है। पाकिस्तानी जनरल रहील शरीफ पठानकोट-जम्मू हाईवे पर हमला करके कश्मीर को बाकी हिंदुस्तान से काट देने के मंसूबे पाले हुए हैं। भारतीय सेना भी मुहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठा हुआ है । भारतीय रक्षा विशेषज्ञों ने सरकार को बताया है कि पाकिस्तान ने अपना सारा ध्यान कश्मीर पर लगा दिया। उनका मंसूबा किसी भी तरह कश्मीर पर कब्जा करना है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इसी बात की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की मीटिंग की और रक्षा मंत्री को कश्मीर भेजा। इससे कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना प्रमुख जनलर दलबीर सुहाग ने भी सीमावर्ती इलाकों में सेना की तैयारियों का जायजा लिया था। समय समय पर भारतीय सेना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनोबल बढ़ाते रहे हैं ।
Next Story