पाकिस्तान में 20 मरे और 65 धायल

पाकिस्तान में 20 मरे और 65 धायल
नई दिल्ली- -पाकिस्तान के कराची में एक भयानक हादसा हुआ है जिसमे करीब 20 लोग मारे गये और 65 धायल हो गये है | लगातार ये दूसरा बड़ा हादसा धटित हुआ है पाकिस्तान मे,पाकिस्तान की लंबी दूरी की एक एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को बंदरगाह नगर कराची में रेलवे लाइन पर खड़ी दूसरी ट्रेन के कोचों से टकरा गई |दुर्घटना के बाद कराची से देश के दूसरे स्थानों के लिए ट्रेन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। यह दुर्घटना कराची के लांदी रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे मंत्रालय के अनुसार दुर्घटना का संभावित कारण एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर द्वारा सिग्नल की उपेक्षा हो सकती है। दुर्घटना जकारिया एक्सप्रेस ओर स्टेशन पर खड़ी फरीद एक्सप्रेस के बीच टक्कर से हुई। ट्रेन के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर का पता नहीं चला है। दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। रबचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अभियान शुरू किया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 2 महीने के भीतर पाकिस्तान में यह दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। जिसमे 20 लोग मर गये और 65 लोग घायल हो गए। टेलीविजन फुटेज में दुर्घटना के बाद ट्रेन के डिब्बों के एक-दूसरे में घुसते और उतरते दिखाया गया है। 3 लोगों को क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसा बताया गया है। पिछले सितम्बर माह में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी पाकिस्तान में मुल्तान के पास यात्री ट्रेन की एक मालगाड़ी से टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई थी। वही नवंबर में बलूचिस्तान में एक ट्रेन ब्रेक फेल होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी।लगातार ट्रेन दुर्धटनाओ से पाकिस्तान झुब्ध है और लोगो में ट्रेन यात्रा को लेकर डर बना हुआ है |

Share this story