कोतवाली में बाल अधिकार कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी

कोतवाली में बाल अधिकार कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी
फैज़ाबाद - कानून के रखवालो ने ही बाल अधिकार कानून का मखौल बना दिया। शहर कोतवाली में बच्चे से बाल मज़दूरी कराई गयी। सामुदायिक पुलिस के गठन के लिए कोतवाली में सैकड़ो लोग आमंत्रित किये गए थे ।जहाँ बच्चे से कोतवाली में सैकड़ो लोगो को समोसा व जलपान परोसवाया गया। ये सबकुछ फैज़ाबाद एसएसपी अनंतदेव की मौजूदगी में हुआ लेकिन उन्हें भी बच्चे के अधिकारो से कोई लेना देना नही।नगर कोतवाली की ये तस्वीरें देखिये। एक बच्चा कोतवाली में ट्रे पर समोसे रखकर लोगो को दे रहा है। सभी आमंत्रित लोग कार्यक्रम में बैठे है और बच्चा उन तक पहुचकर उन्हें समोसा मिठाई दे रहा है। बच्चे के साथ एक अन्य शख्स उससे काम करवा रहा है लेकिन बाल श्रम होते देख किसी ने विरोध नही किया। जिस उम्र में उसे अपना भविष्य सवारने के लिए स्कूल जाना चाहिए उस उम्र में उससे काम करवाया जा रहा है। ऐसे होटल मालिको के हौसले इतने बुलंद है कि वो कोतवाली में भी बिना हिचक बच्चे को काम करने भेज देते है। वैसे भी पुलिस अधिकारियो को भी कानून का पालन कराने की कोई फ़िक्र नही है और न ही श्रम विभाग को। ऐसे में साफ़ है कि नियम कानून अब महज़ कानून की किताब का एक हिस्सा बनकर रह चूका है। हमने इस मसले पर बात करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी बचते नज़र आये।
अभिषेक गुप्ता(फैजाबाद)

Share this story