दिवाली का जहर झेल रहे बच्चे स्कूल बंद

X
prabhu@321@20163 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -दिल्ली में शनिवार को MCD के तमाम स्कूल बन रहेंगे। स्कूलों को बंद करने का यह फैसला यहां पिछले पांच दिनों से फैले जहरीले स्मॉग की वजह से लिया गया है। इससे पहले दिल्ली और एनसीआर के कई स्कलों ने खुद बच्चों की आउटडोर ऐक्टिविटीज पर रोक लगा दी थी और अस्थमा के रोगी बच्चों को घर पर रहने की हिदायत दी थी।
Next Story