शहीद राम किशन ग्रेवाल को मौन श्रद्धांजलि

शहीद राम किशन ग्रेवाल को मौन श्रद्धांजलि
लखनऊ -दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक शहीद रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को दो-दो बार केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने व केन्द्र सरकार द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के प्रति अपमानित किये जाने वाले रवैये के विरोध में आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा -जीपीओ पार्क पर गांधी जी के चरणों में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर के नेतृत्व में सैंकड़ों कंाग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडिल एवं सैनिकों का सम्मान कभी घटने नहीं देंगे, सैनिकों के सम्मान में-राहुल जी मैंदान में, शहीद राम किशन ग्रेवाल को कांग्रेस परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है, सैनिकों का यह अपमान-नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर शहीद राम किशन ग्रेवाल को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि श्रद्धांजलि के समापन के उपरान्त वहां पर मौजूद पत्रकार/चैनल के संवाददाताओं से बात करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने कहा कि कल हमारे शीर्ष नेतृत्व श्री राहुल गांधी जी दिनभर शहीद राम किशन की आत्महत्या की घटना को लेकर चिन्तित रहे एवं उनके परिवार से मिलने अस्पताल जाते समय दो बार दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की घटना से ऐसा लगता है कि जैसे शहीद का परिवार न होकर आतंकवादियों का परिवार हो। दुर्भाग्य है कि जिस तरह से बहादुर सुबेदार राम किशन ग्रेवाल ने जहर पी लेने के बाद वैसे ही कहा जैसे कि भगत सिंह आजाद ने कहा था। मैं आवाज पहुंचाना चाहता हूं एनडीए सरकार तक जो वह कर रही है। उनकी आवाज में समर्पण, त्याग है और ललकार है। उन्होने अपने बेटे से कहा कि जब-जब अन्याय होगा सैनिक भारत माता के चरणों में अपना बलिदान देंगे। उनके साथ अन्याय हुआ है। उनके परिवार को जिस प्रकार एक थाने से दूसरे थाने में रखा गया जैसे वह आतंकवादी हों। कल से आज तक दिल्ली से लेकर उ0प्र0 में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में इस घटना का विरोध किया गया और आज हम सब लोग एयरमार्शल (रिटा.) अशोक गोयल की अगुवाई में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हम सभी एकत्र हुए हैं कि वह केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि दें, क्योंकि जिस गांधी जी ने सम्मान के साथ आजादी मांगी थी आज उन्हीं के देश में सैनिकों का अपमान हो रहा है। उन्होने कहा कि वह किसानों और जवानों के आन्दोलन को आगे बढ़ाते रहेंगे। श्री मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के समन्वय समिति के चेयरमैन एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी, सांसद श्री पी0एल0पुनिया, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कंाग्रेस की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया शर्मा, पूर्व विधायक श्री फजले मसूद, श्री श्यामकिशोर शुक्ल एवं श्री विनोद चौधरी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री विपुल माहेश्वरी, महामंत्री श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री प्रमोद सिंह, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, चौ0 सत्यवीर सिंह, श्री संजीव सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री सर्वजीत सिंह मक्कड, नरेश बाल्मीकि,़ एवं श्री गिरीश मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन एयरमार्शल(रिटा.) अशोक गोयल, रिटा. कर्नल रामदेव सिंह सेंगर, शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, जिलाध्यक्ष श्री गौरव चौधरी, पार्षदगण सर्वश्री मुकेश सिंह चौहान एवं श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री रमेश मिश्रा, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्री संजय दीक्षित, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री पंकज तिवारी, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री शकील फारूकी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती सुधा सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। श्री मदान ने बताया कि आज जिला कचेहरी में लखनऊ जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी सहित प्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर उपरोक्त घटना के विरोध में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Share this story