जानिए जीएसटी निर्धारित होने से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

जानिए जीएसटी निर्धारित होने से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा
डेस्क-जीएसटी बिल के पास होने के बाद अब जीएसटी काउंसिल ने देश भर में लागु होने वाले एकसमान टैक्स का स्लैब निर्धारित कर दिया है जिसमे पहले से तय की गयी कीमतों में कमी और बढ़ोत्तरी हो सकती है जानते है जीएसटी निर्धारित होने के बाद क्या सस्ता और क्या होगा महंगा -जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स के चार स्लैब 5%,12%,18% और 28% पर सहमति बनी है|अनाज जैसी जरूरी चीज़ों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा |इन श्रेणी में खुदरा महंगाई दर के आंकलन में शामिल होने वाले करीब 50 फीसदी सामान रखे गए हैं.सामान्य इस्तेमाल की ज्यादा खपत वाले सामान पर जीएसटी की दर 5 फीसदी तय की गई है |साबुन, शैंपू, शेविंग क्रीम जैसे रोजमर्रा के सामानों 12%और 18% वाली दरे लागू हो सकती है |इसके बाद 28 फीसदी की दर है, जिसमें टीवी, फ्रिज जैसे व्हाइट गुड्स और सामान्य कारें शामिल की जा सकती हैं|एरेटेड ड्रिंक्स, पान मसाले, तंबाकू वाले उत्पाद और लग्जरी सामानों पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा सेस भी लगेगा|ये सेस इन चीजों पर लगने वाले कुल मौजूदा टैक्स और 28 फीसदी के अंतर के बराबर होगा|मसलन, अगर ऐसी किसी चीज़ पर अभी कुल टैक्स 40 फीसदी है, तो उस पर सेस 40 माइनस 28 यानी 12 फीसदी होगा|वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है की जीएसटी की दरे आम इंसान को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है और इन पर सहमति बनाने में मतदान का सहारा नहीं लिया गया, काउंसिल की बैठक आज भी जारी रहेगी, जिसमें कर चुकाने वालों पर दोहरे नियंत्रण का मुद्दा सुलझाया जाएगा |जीएसटी पास होने के बाद आप दी गई जानकारी के अनुसार सामान की खरीददारी समय के अनुसार करने से आपको फायदा हो सकता है वही सोने पर अभी कोई टैक्स स्लैब निर्धारित नही किया गया है |

Share this story