त्वचा और बालो की रंगत निखारता है नारियल का दूध

त्वचा और बालो की रंगत निखारता है नारियल का दूध
डेस्क-चेहरे की रंगत निखारने के लिए लोग न जाने क्या क्या उपाय करते है लेकिन कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजे है की जिसके मात्र थोड़े से इस्तेमाल से आप की चेहरे का रंग खिल सकता है नारियल का दूध प्रकृति का एक ऐसा वरदान है जो त्वचा और बाल दोनों के सौन्दर्य को निखारने में पूरी तरह से मदद करता है। इसमें एन्टीऑक्सिडेंट, एन्टीसेप्टिक और ठंडक प्रदान करने वाले गुणों के साथ बहुत सारी पौष्टिकताओं का खजाना होता है जो सौन्दर्य संबंधी कई समस्याओं से राहत दिलाने में तो मदद करता ही है त्वचा को निखारने में भी सहायता करता है।स्कैल्प में ताजा नारियल का दूध लगाकर 3 से 5 मिनट तक मालिश करें। बीस मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। हफ़्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से बाल काले और घने बन जाते हैं। रूखे, बेजान और दोमुँहे बालों के समस्याओं से निजात दिलाने में नारियल का दूध बहुत प्रभावकारी रूप से काम करता है। नारियल का दूध स्कैल्प में लगाने से रक्त का संचालन अच्छा होता है जो फॉलिकल को मजबूत करने में मदद करता है। इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है | औए इससे लगातार चेहरे पर हलके हाथो से मालिश करने से त्वचा की रंगत भी तेजी से निखरता है |

Share this story