छठ मैया से पाकिस्तान को सुधारने की मांग

छठ मैया से पाकिस्तान को सुधारने की मांग
नई दिल्ली -अबो से सुधर जो पाकिस्तनइया रे... कइल शैतनिया छोड़ दे।इस तरह सके गानों से इस बार एल्बम अटे हुए पड़े हुए हैं | छठ का भारत खास कर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ा महत्व है | और इस मौके बार गानों के जरिए जहाँ छठ की महिमा का बखान किया गया है वहीँ इस मौके पर पाकिस्तान को गानों के जरिए चेतावनी भी दी गई है और उसे सुधर जाने की चेतावनी भी दी गई है |
इस बार बिहार में छठ पूजा के मौके पर बिहार के भोजपुरी सिंगर्स के नए एलबम बाजार में आ चुके हैं। ज्यादातर एलबम जम्मू-कश्मीर में हुए उड़ी हमले को जोड़कर तैयार किए गए हैं। इनके अलावा छठ पूजा के कई ऐसे एलबम हैं जो देशभक्ति पर आधारित हैं। इन सभी में छठ मईया से पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही गई है।
छठ पूजा के मौके पर कई सिंगर्स के छठ वाले सॉन्ग्स बिहार में इनदिनों बज रहे हैं। इनमें ज्यादातर सॉन्ग्स ऐसे हैं जिनमें सिंगर छठी मैया से भी पाकिस्तान को तबाह करने की गुहार लगा रहा है।वहीं, कई गाने ऐसे भी हैं जिनमें पाकिस्तान को सुधर जाने की चेतावनी है। इनके अलावा कुछ गानों में चाइनीज सामानों के बहिष्कार की भी बात कही गई है।खास बात ये कि ये सभी सॉन्ग्स इनदिनों बिहार के लोगों की जुबान पर हैं। 'मन करेला मारी भाला...' सॉन्ग एलबम ' वीरन क ललकार' की है। इसे उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने गाया है।एलबम 'जागल शेर हिन्दुस्तानी' में एक सॉन्ग है जिसके जरिए पाकिस्तान में सन्नाटा छाने की मांग छठी मईया से की गई है। इसे उभरते हुए गायक शिवेश मिश्रा ने गया है। यही नहीं इस मौके पर सामाजिक सन्देश देने का भी प्रयास किया गया है |

Share this story