भरत यात्रा के माध्यम से भाजपा को मजबूत करने की कोशिश

भरत यात्रा के माध्यम से भाजपा को मजबूत करने की कोशिश
फैजाबाद - राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास 16 नवम्बर को मणिराम दास छावनी से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा निकाल रहे है।इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को खुला समर्थन देते हुए ,कहा है कि मोदी को पुष्ट करने के लिए,मोदी की सत्ता को पुष्ट करने के लिए,हिंदुत्व की रक्षा के लिए,रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भाजपा को वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ही हमारे राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य को आगे रख सकती है ,जबकि अन्य राजनैतिक दल जाति की राजनीति कर रहे है ,उनकी राजनीति उलट गई है। महंत नृत्यगोपाल दास ने भोपाल इनकाउन्टर को सही ठहराया है।

वैसे तो विगत 44 वर्षों से श्री भरत यात्रा प्रति वर्ष आमजन मानस में भाई-भाई के बीच प्रेम की प्रमुखता पर आधारित सांस्कृतिक परिवेश की जागरूकता पैदा करने के लिए अयोध्या से चित्रकूट तक जाती है ,किन्तु इस वर्ष की यात्रा को विधान सभा चुनाव को देखते हुए ,इस तरह से तैयार किया गया है ,कि भरत यात्रा के माध्यम से भाजपा के पक्ष में माहौल भी बन सके और जब भरत यात्रा के संयोजक,श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने साफ़ तौर पर भाजपा को वोट देने के लिए कह दिया है ,तो फिर यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है |

Share this story