अगर आप ATM कार्ड यूजर है तो तत्काल हो जाये सावधान,वर्ना उड़ सकते है आपके अकाउंट से पैसे

अगर आप ATM कार्ड यूजर है तो तत्काल हो जाये सावधान,वर्ना उड़ सकते है आपके अकाउंट से पैसे
डेस्क-अभी कुछ दिनों पहले sbi सहित कुछ बैंको ने अपने लाखो कस्टमर्स के एटीएम कार्ड सिक्यॉरिटी से जु़ड़े खतरे की वजह से ब्लाक कर दिए थे |
एटीएम ब्लाक करने का कारण यह था की जब कार्ड यूजर किसी दुसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजिकशन करते थे तब पैसा नही निकलता था और अकाउंट से कट भी जाता था जब वित्त मंत्रालय तक यह बात पहुची तब तत्काल में जांच के आदेश दिए गए,लेकिन ग्राहक खुद सावधान रहकर ऐसी परेशानियों से निजत पा सकता है |
अपने डेबिट कार्ड का पिन नंबर बदल दें, ये चाहे अपने बैंक की एटीएम मशीन के जरिए बदलें या नेट बैंकिंग के जरिए, लेकिन बदल जरूर दें |अगर आप मोबाइल बैंकिंग कर रहे थे और आपका फोन खो गया है, तो अपने कार्ड को तुरंत कस्टमर केयर की मदद से ब्लॉक कर दीजिए |नेट बैंकिंग का पासवर्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर वगैरह मोबाइल में सेव करके न रखें | अन्यथा मोबाइल खोने या हैक होने पर खतरा हो सकता है |अपने बैंक की ब्रांच में कार्ड बदलने को लेकर बात कीजिए |अगर जरूरत हो तो अपना डेबिट कार्ड चेंज कर दीजिए.अभी कुछ दिनों तक सिर्फ अपने ही बैंक के एटीएम से चिपके रहें. खतरा तभी ज्यादा है, जब दूसरे एटीएम से पैसे निकाले जा रहे हैं. तो जो भी, जितना भी ट्रांजैक्शन करना हो, अपने बैंक के एटीएम से करें|अगर आपको कोई फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करना है तो अपने पर्सनल इंटरनेट कनेक्शन का यूज करें. ऐसे ट्रांजैक्शंस के लिए पब्लिक वाई-फाई या साइकर कैफे का यूज न करें |अगर आपने अपने कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है, फिर भी आपके पास इसके अलर्ट आ रहे हैं तो तुरंत अपने बैंक से कॉन्टैक्ट करें. ट्रांजैक्शन कितने भी कम रुपए का हो, लापरवाही मत बरतिए, क्योंकि बाद में बड़ा चूना लग सकता है | इन सावधानियो से आप अपने पैसो को सेफ रख ट्रांजिक्शन कर सकते है |

Share this story