whatsapp को मात देगा गूगल का ये New App allo

whatsapp को मात देगा गूगल का ये New App allo
डेस्क-स्मार्ट सर्चइंजन गूगल ने अपना नया मैसेंजर allo लौंच किया है अल्लो की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह वात्सप्प मैसेंजर से कही ज्यादा खूबियों वाला मैसेंजर है या ये कहे की यह वात्सप्प मैसेंजर की मात देने वाला पहला मैसेंजर है क्या है allo एप्प में व्हात्सप्प से बेहतर देखिये- (Incognito Mode)आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है, प्राइवेसी। एप्प यूज करते वक्त तो खासकर प्राइवेसी बड़ा जरूरी है, इसी को सुलझाता है,Incognito Mode इसे ऑन करते ही आपका सारा काम प्राइवेट रहेगा और बाद में अपने आप डिलीट हो जाएगा।
(Auto Delete Message)एलो का अगला खास फीचर है ऑटो डिलीज मैसेज।अगर आपको ज्यादा कम्युनिकेशन की आदत है तो अब आपको WhatsApp की तरह मैसेज मेमोरी के भरने से परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए मैसेज के लिए डिलीट टाइमिंग सेट कर सकते हैं। जैसे कि मैसेज करने के बाद कितनी देर बात डिलीट हो या मैसेज पढ़ लिए जाने के बाद डिलीट हो जाए।
(Smart Reply) स्मार्ट रिप्लाई, इससे पहले यह फीचर गूगल मेल में मौजूद है। यह फीचर आपका टाइम बचाता है और दूसरे शख्स को जवाब देने में आपकी मदद करता है। इसके लिए यह फीचर आपको संबंधित जानकारी या उत्तर उपलब्ध करवाता है।
(Gmail Syc)
इस एप्पकी मदद से आप इसे अपने जीमेल अकाउंट से जोड़ सकते हैं, जो कि आपको कई तरह से सुविधा देगा। कोई खास मेल आने पर आपको पता लगेगा, कोई खास जानकारी या सूचना आप मिस नहीं कर पाएंगे | (Google Assistant)एलो एप की सबसे बड़ी खासियत गूगल असिस्टेंट। गूगल की ये वर्चुअल असिस्टेंट तकनीक एप यूज करते वक्त इस्तेमाल की जा सकेगी और एप बंद भी नहीं होगी। जैसे अगर आप दोस्त से बात कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आस-पास कौन सा रेस्टोरेंट या होटल है तो एप यूज के दौरान ही गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। है |
(Bigger Font Size)
एप का सातवां फीचर है फॉन्ट साइज बड़ा होना। इसे आप अपनी सुविधानुसार फॉन्ट का साइज बदल सकते हैं। इसके लिए एप में दो तरह के बटन हैं, जिसके जरिए आप साइज बदल सकते हैं। व्हट्एप में अभी तक यह सुविधा नहीं है। (Image Recognition) इमेज रेकगनिशन यानि फोटो से पहचान या चेहरा पहचानना। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर अपनी सुविधानुसार कई तरह से कर सकता है। एल्लो एप का यह सबसे मस्त फीचर है |
यह है इस एप्प के शानदार फीचर्स जिससे यूज करने के बाद आप कहेंगे कि यह वात्सप्प से कही बेहतर है |

Share this story