हंगामा क्यों है बरपा नोट बैंक में ही तो जमा हैं करने

हंगामा क्यों है बरपा नोट बैंक में ही तो जमा हैं करने
नई दिल्ली-मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा क्या की गई ।जिनके पास लाखों के संख्या में नोट थे वे भी परेशान और जिनके पास गिने चुने नोट थे वे भी परेशान हो गए कि अब क्या होगा उनके नोट बेकार चले जायेंगे इसे समझने की जरुरत है। एक्सपर्ट बताते हैं कि इस कदम से घबराने की कतई जरुरत नहीं है और जैसे आप पहले बैंक में नोट जमा करते थे उसी तरह से जाकर नोट जमा कर सकते हैं और उसे या अपने चेक से या फिर एटीएम से निकाल भी सकते हैं ।हाँ कुछ दिनों तक जब तक बैंक में थोड़ी शुरूआती दिनों में भीड़ हो सकती है यही एक समस्या आ सकती है ।साथ ही यह बजी समस्या कुछ दिनों के लिए जो सकती है कि आपके पास अधिकतर नोट 500 और 1000 के हों और रोजमर्रा की जरुरत में आपको कुछ दिन समस्या हो सकती है । क्या करें आपके पास जो भी नोट हैं उसे जाकर आप अपने बैंक एकाउंट में जमा कर सकते हैं । पैसे निकालने के लिए एटीएम का सहारा ले सकते हैं । अगर आपके बैंक में पैसे जमा हैं तो चेक से भुगतान कर सकते हैं । कैश के लिए 2 से चार दिनों तक समस्या केवल हो सकती है । समस्या आम आदमी को उतनी नहीं है उन लोगों को ज्यादा है जो करोड़ों दबाये बैठे हुए हैं ।

Share this story