मोदी ने दिया कालेधन के बल पर चुनाव लड़ने वालों को झटका

मोदी ने दिया कालेधन के बल पर चुनाव लड़ने वालों को झटका
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के असेम्बली चुनाव में कुछ लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम से बड़ा झटका लग गया है | और उन लोगों को सुझाई नहीं दे रहा है की आखिर अब क्या करें |
देश के लोकतंत्र में काले धन का उपयोग होना कोई नई बात नहीं है और प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सर पर हैं ऐसे में कई नेताओं ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी सूत्रों की अगर मानें तो चुनाव से पहले ही काले धन को कई जगहों पर डंप भी किया जा चुका था जिसे बड़े पैमाने पर चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 100 के नोटों पर रोक लगाने के लिए उठाये गए कदम से काले धन के बल पर चुनाव लड़ने वालों की रातों की नींद उड़ गई है | क्योंकि उनके सामने यह सबसे बड़ी समस्या है की इतने बड़े धन को किस बैंक में जमा कराएँ |
दूरगामी परिणाम देगा मोदी का यह कदम
मोदी के इस कदम से चुनाव में काले धन पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी और वह दिन दूर नहीं जब राजनीति में अच्छे लोग जो बहुत साधन संपन्न नहीं है वह भी चुनाव लड़ सकेंगे |

जैसी की ख़बरें आ रही हैं की नेताओं ने जिन्होंने काले धन को चुनाव के लिए खपा रखा था अब वे इसे ठिकाने लगाने में सारा दिमाग लगा रहे हैं |

Share this story