पूर्व कांग्रेस नेता पर लगेब्लैकमेल करने की आरोप

पूर्व कांग्रेस नेता पर लगेब्लैकमेल करने की आरोप
लखनऊ -पूर्व कांग्रेस नेता पर लगेब्लैकमेल करने की आरोप, जान से मारने व जाति सूचक शब्द बोलने के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल कानपूर निवासी राजीव दिवेदी ने अमेठी के कांग्रेस पार्टी से निष्कासित पीसीसी सदस्य राजेश पाण्डेय पर सात लाख के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है उनका कहना है बहुत दबाव बनाने पर तीन लाख पचास हजार हजार का चेक दिया था जिसके खाते में पैसा ही नहीं था जिसमे उन्होंने कोर्ट में सालो से मुकदमा लंबित है, राजीव दिवेदी ने आरोप लगते कहा है, जब इनसे पैसा मांगता था तो धमकते थे दूसरा प्रकरण, सुलतानपुर निवासी हारून का है जिन्होंने भी पंद्रह लाख के धोखेधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा रखा है, बताते चले कल मामला गंभीर तब हो गया कब रायबरेली निवासी सत्रुहन सोनकर ने भी श्री राजेश पाण्डेय अपने पच्चीस हजार उधारी की पर्ची मांगने पहुचे तो राजेस ने उन पर रिवल्बेर तानी जान से मारने की धमकी दी लिया व जातिसूचक आपत्ति जनक टिप्पणी की । सूत्रो की मानें तो राजेस पाण्डेय लंबे समय से एक कांग्रेस के आईसीसी सचिव से इन पैसो को वापस करने मदद के साथ और कुछ निजी आर्थिक मदद माँगते रहते थे बताते चले की श्री पाण्डेय की बेटी पिछले साल से महारष्ट्र में MBBS की पढ़ाई कर रही है मिली जानकारी के अनुसार मदद नहीं मिलने पर वह आईसीसी के सचिव समेत सोशल मीडिया पर कांग्रेस कई बड़े नेटवाओं पर टिप्पड़ी करते रहते थे जिसकी वजह से पाण्डेय को कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाल दिया गया था।

Share this story