जेटली ने कहा अगर इस कदम से चुनाव सस्ते हो जाए तो अच्छी बात है

जेटली ने कहा अगर इस कदम से चुनाव सस्ते हो जाए तो अच्छी बात है
नई दिल्ली - वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोट में चिप की बात होने को सिरे से नकार दिया है | अरुण जेटली ने कहा कुछ दिनों तक चूँकि करेंसी की कमी के कारण अभी पूरा पैसा नहीं वापस हो पा रही है लेकिन कुछ दिनों के बाद जिसका पैसा है उसे जब चाहे जैसे चाहे वापस मिलेगा |
एक सवाल के जवाब में अरुण जेटली ने कहा की अगर काले धन पर रोक के कारण अगर चुनाव सस्ते हो सकते हैं तो यह अच्छी कोशिश होगी | जेटली ने यह भी बताया की सुबह से नई करेंसी आ जाएगी |
अरुण जेटली ने यह भी कहा की मीटिंग से पहले सभी के फोन बाहर रखा लिया जाना एक अनुशासन है |अरुण जेटली ने यह भी कहा की उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं है जिसके पास सही पैसा है

Share this story