बस कुछ दिन का मेहमान हो सकता है 2000 का नोट!

बस कुछ दिन का मेहमान हो सकता है 2000 का नोट!
नई दिल्ली - काले धन पर मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कदम पर जहाँ पुरे देश में प्रतिक्रिया हुई है वहीँ 2000 रूपये का नोट अपने आप में एक अलग आकर्षण है । मोदी द्वारा चलाये गए मुहिम के पीछे रहे अनिल बोकिल का कहना है कि 2000 का नोट केवल कुछ ही दिनों के लिए स्टैंडबाई के रूप में लाया गया है । अर्थक्रांति के संयोजक अनिल बोकिल का कहना है चूँकि अब्जी एक दम से वैक्यूम न क्रिएट जो जाए इसलिए 2000 का नोट लाया गया है जिसे कुछ दिनों बाद बंद कर दिया जायेगा । हालांकि अनिल के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो वित्त विभाग का कोई अधिकारी ही बता सकता है लेकिन अभी तो गोल्हाल यह नोट प्रचलन में आएगा । अनिल बोकिल जो आर्थिक सुधारों के लिए काम करते हैं उनका कहना है कि बैंक के ट्रांजैक्शन पर ही टैक्स लगाया जाए तो काले धन पर और भी रोक लगाई जा सकती है अनिल बोकिल के बारे में बताया जाता है कि यह वही सख्स है जिसने प्रधानमंत्री मोदी को उनके गुजरात के सीएम रहते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का सजेशन दिया था ।

Share this story