कहीं 200 प्रतिशत जुर्माने की जद में तो नहीं आपका बैंक में जमा होने जा रहा पैसा

X
prabhu@321@20168 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -सरकार द्वारा अपने धन को बैंकों में जमा करने के निर्देश के बाद यह भी कहा गया कि लोग अपने बैंक में कितना भी पैसा जमा कर सकते हैं ।लेकिन यहाँ भी कहा जा रहा है कि अगर कोई अपने घोषित आय से ज्यादा पैसा बैंक में जमा करता है तो उसे 200 प्रतिशत जुरमाना भी देना होगा । समस्या उन लोगों को कतई नहीं है जिंजोने पैसे बचाये है समस्या उन लोहों के लिए है जिनके पास अकूत सम्पति है ।
Next Story