मोदी के कदम को मायावती ने बताया आर्थिक इमरजेंसी कहा भाजपा ने ढाई साल में कर लिया अपना इंतजाम

मोदी के कदम को मायावती ने बताया आर्थिक इमरजेंसी कहा भाजपा ने ढाई साल में कर लिया अपना इंतजाम
लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहा सभी चाहते हैं की भ्रस्ट्राचार पर अंकुश लग्न चाहिए केंद्र सर्कार का रवैया की आलोचना की उन्होंने कहा की वर्तमान में केंद्र की भाजपा के फैसले में जिसमे काले धन पर लगाम लगाने की गरीबों के लिए अगर नियत साफ़ होती तो काले धन पर अंकुश लगाने के लिए इतना लम्बे समय का इन्तजार मोदी ने क्यों किया | मायावती ने कहा की मोदी ने आधा समय व्यतीत होने की बाद भी ढाई साल में भी वादे नहीं पूरे किये | बसपा सुप्रीमो ने कह की बेरोजगारी और गरीबी के वजह से मायूसी चाय हुई है खास कर दलित और मुस्लिम मायूस है |
मायावती ने यह भी कहा की भाजपा पर आरेसेस का डंडा इनके विरुद्ध चलता है यह किसी से नहीं छुपा है |
इनके चल चरित्र और चेहरे में परिवर्तन होते नजर नहीं आ रहा है |
विधानसभा चुनाव के पहले इमेर्जेंस्य जैसा वातावरण पैदा किया है जैसा की कांग्रेस के ज़माने में किया गया है | पूरे देश में आर्थिक एमेर्जेंस्य लगा दी है जिससे 90 प्रतिशत तक लोग नाराज है |
मोदी सरकार के फैसले के बाद मायावती ने कहा की मोदी सरकार ने ढाई साल में अपना व्यवस्था दुरुस्त कर लिया है बड़े पूंजीपतियों को लाभ पंहुचा दिया है भाजपा ने अपना प्रबंध कर लिया है | अब ढाई साल के बाद मोदी को काले धन की याद आई है | विदेशों में अपना बंदोबस्त कर लिया है धन्नासेठों को लाभ पहुचाया है |

Share this story