मोदी के कदम से हार्ट पेशेंट बढे

मोदी के कदम से हार्ट पेशेंट बढे
फैजाबाद - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 1000 और 500 के पुराने नोट चलन के बाहर करने के आदेश की आमजन मानस में मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है,आज चाहे कुछ समस्याओं से लोग दो-चार हो रहे हैं ,किन्तु फिर भी यह मान रहे हैं, कि प्रधानमंत्री का यह कदम देश की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ करके विकास के मार्ग खोलेगा ,तो इसी के साथ ही कालाधन रखने वालों में बेचैनी बढ़ने के कारण दिल के मरीजों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है । घोषणा के बाद फैज़ाबाद में एक व्यवसायी की हार्टअटैक से मौत हो गई है,वंही होटल व्यवसायियों ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लांच कर दी है, कि अगर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड नहीं है,तो होटल बिल ले जाइए और भुगतान बाद में करिये,इस तरह की उधारी अन्य व्यवसायों में भी देखने को मिल रही है । करेंसी बैन होने की सूचना पर हरैया बस्ती निवासी एक व्यवसायी की सदमे से हार्ट अटैक आ गया जिसे परिजनों ने लखनऊ उसको लेकर रवाना हुए लेकिन फैजाबाद में ही एक निजी अस्पताल में ही मौत हो गयी.वंही बड़े नोट बंद होने के बाद कई बड़े होटल जिसमे लोग ठहरे है उनको चेक आउट करते समय भुगतान की समस्या आ रही है लिहाजा उन्होंने होटल में चेक इन और चेक आउट करने वाले लोगो के लिए यह स्कीम लांच की है कि जिनके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं है वह उनका बिल लेकर जाए और बाद में आरटीजीएस या चेक या फिर नेक्स्ट विजिट में बिल का भुगतान कर दे|
अभिषेक गुप्ता

Share this story