अयोध्या परिक्रमा शुरू

अयोध्या परिक्रमा शुरू
फैजाबाद -अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध पंच कोसी परिक्रमा आज कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी है। पंच कोसी परिक्रमा में आस्था के कठिन डगर पर लाखों पग उमड़ कर चल पड़े। अयोध्या के धार्मिक सीमा के 5 कोसी मार्ग पर जगह-जगह लाखों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा उठाई।
अयोध्या के साधू संत देश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच आस्था के पद पर कदमताल मिलाते हुए परिक्रमा शुरू की।पुण्य कमाने के लिए देश के कोने कोने से लाखो श्रद्धालु अयोध्या पहुँच चुके है।अयोध्या की धार्मिक सीमा से लगे पांच कोस की परिक्रमा श्रद्धालु पूरी करेंगे। देवोत्थानी एकादशी के मुहूर्त पर 5 .43 बजे से श्रद्धालुओं ने जगह जगह से परिक्रमा शुरू की जो मुहूर्त 24 घण्टे तक अनवरत चलती रहेगी।माना जाता है कि जब भगवान राम लंका जीत कर अयोध्या पहुँचे तो इसी पांच कोस पग पर चल कर नगरीय प्रजा का कुशल क्षेम पूछा था तभी से ही ये परिक्रमा चल रही है।परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने अयोध्या फैज़ाबाद में रूट डायवर्जन किया है।

Share this story