बिधनू में कन्टेनर ने वैन में मारी टक्कर, बैंक मैनेजर सहित आठ स्टाफ कर्मियों की मौत

बिधनू में कन्टेनर ने वैन में मारी टक्कर, बैंक मैनेजर सहित आठ स्टाफ कर्मियों की मौत
कानपुर -कानपुर जनपद के बिधनू थाना इलाके से गुजरने वाले एनएच 86 पर तेज रफ्तार कन्टेनर ने वैन में टक्कर मार दी और तालाब में वैन समेत जा पलटा। दुर्घटना में चालक समेत आठ स्टेट बैंक कर्मियों को मौत की नींद सुला दिया।जानकारी के मुताबिक, देर रात पांच सौ व हजार के नोटों की नई करेंसी के एक्सचेंज मामले में घाटमपुर से वैन से लौट रहे स्टेट बैंक के स्टॉफ को बिधनू थानाक्षेत्र के बिनगवां के पास तेज रफ़्तार कंटेनर टक्कर मारते हुए जा पलटा। कंटेनर के नीचे वैन में सवार बैंक मैनेजर सहित स्टाफ व चालक भी दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण समेत कई थानों को फ़ोर्स मौके पर पहुंची और रेस्क्यू जारी किया, तकरीबन दो घँटे बाद वैन सवार आठ लोगों के शव बाहर निकाले गए।घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक में चल रहे करेंसी एक्सचेंज में स्टाफ के ब्रांच मैनेजर रूपेंद्र कुमार सिंह निवासी श्यामनगर, अजय तिवारी फील्ड ऑफिसर निवासी फतेहपुर, सोहनलाल गुप्ता क्लर्क निवासी आवास विकास, उत्तम सिंह फील्ड ऑफिसर, नवीन श्रीवास्तव क्लर्क निवासी किदवईनगर, अशोक तिवारी व राहुल चौधरी ट्रेनी ऑफिसर निवासी फैजाबाद वैन चालक भारत लाल निवासी हंसपुरम के साथ बैंक से वापस कानपुर लौट रहे थे। जैसे ही वैन पांडू नदी के आगे पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार कंटेनर वैन में टक्कर मारता हुआ हाइवे किनारे तालाब में जा पलटा। दुर्घटना में वैन कंटेनर के नीचे जा दबी और उसमें सवार सभी बैंक स्टाफ कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक सीसा तोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने सर्किल पुलिस की सहायता से रेस्क्यू जारी किया। तकरीबन दो घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वैन में फंसे वैन चालक सहित आठ बैंककर्मी के शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सभी मृतकों की शिनाख्त के आधार पर परिजनों को दुर्घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया।

Share this story