नोट बंद भड़की सपा कहा करेंगे आंदोलन

नोट बंद भड़की सपा कहा करेंगे आंदोलन
फैज़ाबाद -तत्काल नोट बंद करने पर समाजवादी पार्टी भड़क गयी है। सपा जिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय ने इसे संवैधानिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया। उन्होने कहा कि भारतीय मुद्रा पर रिजर्व बैक के गर्वनर की तरफ से धारक को वचन दिया जाता है कि वह अंकित रकम के भुगतान का वचन देता है का खुला उलंधन है नोटो को बंद किया जाना। उन्होने कहा की पहले भी नोटो का प्रचलन बंद किया था और उसके लिए निर्धारित अवधि तक संचालन में कोई रोक नही रहती थी क्योकि उसपर सरकार की विश्वसनीयता रहती थी और निर्धारित अवधि तक बैको में पहुचने वाली प्रचलन से बाहर की जाने वाली मुद्रा बाहर नही आती थी उन्होने कहा की मोदी ने अपनी असफलता को छुपाने के लिए और देश के ज्वंलत मुददो से जनता का ध्यान हटाने के लिए करोणो जनता में अफरातफरी पैदा कर दी है श्री पाण्डेय ने कहा की कल्याणकारी सरकार की अवधारणा है अपने देश में जिसमें जनता की भलाई के लिए संविधान में ही मौलिक अधिकारो की व्यवस्था की गयी है। समाजवादी पार्टी के नगर प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा की सरकार के इस कदम से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है जो कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के सर्वथा विपरित है उन्होने कहा की भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि वह विदेशो में जमा कालाधन देश में वापस लायेगी लेकिन विदेशो से कालाधन वापस लाने के बजाय जनता की मेहनत की कमाई से की गयी बचत को जिसको उसने अपने पास किसी आकस्मिक आवश्यक्ता के लिए बडे नोटो की शकल में रखा हुआ था उसे ही कालाधन जैसा बना दिया है। पूरे देश की जनता में केन्द्र सरकार के प्रति भारी आक्रोश है ओमी ने बताया की फैजाबाद न्यू मार्केट के व्यापारी 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले से हैरान है और परेशान है मार्केट में किराना, ड्राई फ्रूट की दुकाने बडी तादाद में है व्यापारी साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार के दिन कानपुर की मंडी में जाकर किराना व ड्राई फ्रूट की खरीदारी करते है लेकिन 500 व 1000 के नोटो के बंद होने से व्यापारियो में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है व व्यापारी पूरी तरह से परेशान है उन्होने बताया की कानपुर की मंडी में व्यापारी नगद रूपये देकर माल खरीदता है और उसे बेचता है। उन्होने कहा की व्यापारी संगठन अपनी अपनी मार्केट में बैठकर इस फैसले के विरोध में आदोलन की रणनीति भी बना रहा है। अभिषेक

Share this story