एटीएम से भी अभी बहुत राहत मिलने के आसार नहीं

एटीएम से भी अभी बहुत राहत मिलने के आसार नहीं
नई दिल्ली -लोगों को लगा की जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे तो उन्हें राहत मिलेगी लेकिन बैंक से जुड़े सूत्रों का कहना है की अभी बैंकों के एटीएम से 2000 और 500 के नए नोट निकलने में और पूरी तरह से व्यवस्था को पटरी पर आने में दो हफ्ते का समय लग सकता है |
देश भर में एटीएम पर शुक्रवार सुबह से ही लंबी-लंबी लाइने देखी जा रही हैं और कैश मैनेजमेंट एजेंसियां इस वक्त एटीएम में पैसा पहुचाने में काफी व्यस्त हैं। इन एजेंसियों के पास जल्दी से जल्दी नए नोटों को एटीएम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। लेकिन, एजेंसियों का कहना है कि एटीएम की व्यवस्था के सुचारू संचालन में अभी दो सप्ताह का वक्त लग सकता है।
रिजर्व बैंक ने व्यवस्था की दुरुस्त
खबरों के मुताबिक इस संबंध में गुरुवार को रिजर्व बैंक ने मीटिंग बुलाई थी, जो देर रात तक चली। अभी बैंकों के पास उपलब्ध 100 के नोटों को एटीएम में डाला जा रहा है और पुराने नोटों को हटाकर नए नोटों के अनुरूप एटीएम को व्यवस्थित किया जा रहा है | पहले 100 रूपये के नोट डाले जायेंगे एटीएम में फिलहाल कैश मैनेजमेंट कंपनियां एटीएम में 100 के नोट डालने की व्यवस्था कर रही हैं। इसके अलावा एटीएम को 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के अनुकूल बनाया जा रहा है। आरबीआई की बैठक में मौजूद रहे सीएमएस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब तक देश भर के एटीएम से करीब 40,000 करोड़ रुपये के नोटों को निकाला जा चुका है, जबकि 100 रुपये के 4000 करोड़ रुपये के नोट मशीन में डालने का काम चल रहा है।
खबर यह भी है कि लोगों को एटीएम पर अभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एटीएम पर 100 रुपये के नोटों की संख्या सीमित है। जो कुछ ही दिनों में पूरी कर ली जायेगी |

Share this story