निकाला आइडिया कालेधन से ही दे दिया लोन

निकाला आइडिया कालेधन से ही दे दिया लोन
नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दवारा 8 नवंबर को देश भर के सभी जगहों पर 500 और 1000 के नोट बंद होने की वजह से देश भर में चारोे तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिन लोगोें के पास काला घन है वो या तो उस धन को जला रहें या लोगो में बांट रहें है। वही एक खबर कर्नाटक के कोलार के लोकल लीडर्स ने 500 और 1000 के नोट बंद होने की वजह से उसने अपना सारा काला धन हटाने के लिए गांव के गरीबों के लिए लोन कैम्प लगाया। प्रति व्यक्ति को तीन -तीन लाख रूपयें बांटे जा रहे है। सूत्रों की माने तो यह सारा धन बाद में उन्हें वापस करनें होगें। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद देश भर में 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए है। अब इसका असर सभी जगहो के बदमाशों के धंधों पर देखने को मिल रहा है। पिछलेे कुछ दिनों में पुलिस कंट्रोल रूम में लूटपाट की काल में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Share this story