बाहर ले जाइये काटजू को

बाहर ले जाइये काटजू को
नई दिल्ली - एक समय था कि जस्टिस काटजू सुप्रीम कोर्ट में बैठ कर फैसला देते थे वहीँ आज उन्हें बाहर जाने को कह दिया गया | जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने केरल के सौम्य मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर अपनी टिपण्णी की थी |
काटजू ने गुरुवार को ट्वीट किया था , "कल मैं दोपहर में उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति (रंजन) गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष उनके अनुरोध पर पेश होऊंगा." उच्चतम न्यायालय ने गत 17 अक्टूबर को एक अभूतपूर्व आदेश में उन्हें पेश होकर अपने फेसबुक पोस्ट पर बहस करने के लिए कहा था. काटजू ने अपनी पोस्ट में सौम्या बलात्कार मामले में उस फैसले की अलोचना की थी जिससे आरोपी फांसी के फंदे से बच गया था क्योंकि उसे हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था.


Share this story