अब कहाँ से बैंक में पैसे आ गये मैनेजर साहब

गोंडा -"आप की खबर" की मुहिम रंग लाई और करेंसी न होने का बहाना बताने वाले बैंक ने खाते से 10000 तक देना शुरू कर दिया | 500 और 1000 का नोट बंद करने के बाद एक तरफ जहाँ लोग परेशान हो रहे थे वहीँ गोंडा के बैंकों द्वारा लोगों को हर खाते से केवल 1000 रूपये ग्राहकों को दिए जा रहे थे और हवाला दिया गया था की डीएम का आदेश है | इस बात का सबसे पुरजोर विरोध अधिवक्ता रवि प्रकाश पाण्डेय ने किया और आपकी खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रसारित कर ऊपर के अधिकारियों तक बात पहुचाई और डीएम कार्यालय ने एक बार फिर से निर्देश दिया की आरबीआई के निर्देश के अनुसार ही काम करें | अब जो खबर आई है की स्टेट बैंक द्वारा खाते से 10000 और नोट एक्सचेंज करने वालों को 4000 तक शाम को फटकार मिलने के बाद दिया |
शाम तक नहीं पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय का आदेश
अधिवक्ता रवि प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि शाम को जब वे नगर कोतवाली के सामने स्टेट बैंक में पहुचे तब उस समय तक बैंक में डीएम कार्यालय का आदेश नहीं पंहुचा था तब उन्होंने उनके whatsapp पर आदेश दिखाया और फटकार लगाई की आरबीआई के निर्देश के अनुसार खाताधारकों को उनके खाते से 10000 रूपये का भुगतान और एक्सचेंज करने वालों को 4000 रूपये क्यों नहीं दिए जा रहे हैं इसके बाद मैनेजर ने वहीँ तत्काल जाकर लोगों को आरबीआई के निर्देश के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया |
अब सवाल यह उठता है की जब बैंक में कैश की उपलब्धता यदि है तो पहले ही क्यों नहीं निर्देश का प्पालन कर जनता की समस्याओं को दूर किया गया |

Share this story