नदी में तैरते नजर आये नोट ही नोट

नदी में तैरते नजर आये नोट ही नोट
मिर्ज़ापुर -बहती गंगा में हाथ धोने की कहावत तो सबने सुनी ही थी लेकिन बहती गंगा में नोट बाहने की बात अब सामने आई है |गंगा स्नान के साथ पुण्य के साथ अगर नोट भी मिलने लगें तो ताज्जुब तो होगा ही यह अलग बात है कि अब उस नोट का कोई मतलब नहीं है |देश के अलग-अलग कोनों से 500 और 1000 रुपये के नोटों को जलाने व फेंकने की खबर आ रही है।इसी बीच एक ऐसी भी खबर आई की मिर्ज़ापुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट पर 1000 के लाखों रुपये के नोट गंगा नदी में तैरते मिले। लोगों को जब इस बारे में पता चला तो लोगों की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। नोट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म।खबर के अनुसार, आज सुबह जब लोग गंगा स्नान के लिए गंगा नदी के किनारे पहुंचे तो लोग यह देखकर आश्चर्य चकित हो गए कि नदी में हजार और पांच सौ के नोट बह रहे थे। लोगों का मानना है कि किसी का यह काला धन है जो कि उसने बचने के लिए फाड़कर गंगा नदी में बहा दिया है।
कुछ लोगों ने तुरंत ही नोटों को निकाल कर सुखाना शुरू कर दिया |

Share this story