अभी चलेंगे 500 और 1000 के नोट

X
prabhu@321@201610 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अब 14 नवंबर की आधी रात तक गैस एजेंसी, रेलवे दवा दुकानों, अस्पताल, पेट्रोल पंप और दूसरे बिलों के भुगतान किए जा सकेंगे। 500-1000 के नोट बंद करने लोगों को रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने इनकी समय सीमी बढ़ाने का फैसला किया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि अभी तक बैंकों और एटीएम तक पूरी तरह पैसे नहीं पहुच पाये हैं।
Next Story