अब 15 लाख से ज्यादा नकदी रखने वाले भी नपेंगे !

अब 15 लाख से ज्यादा नकदी रखने वाले भी नपेंगे !
नई दिल्ली -अपने घरों में और दुकानों में 15 लाख से ज्यादा नकदी जमा रखने पर भी आप मुसीबत में आ सकते हैं ।सरकार ने अगर एक मसौदे पर अपनी सहमति दे दी तो 15 लाख से ज्यादा अपने पास नकदी रखने पर लोग कार्यवाई के घेरे में आ सकेंगे जिससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी । पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद देश में काला धन जमा करने वालों के होश पहले से फाख्ता हैं लेकिन आने वाले दिनों में इन पर नकेल और कसी जा सकती है। सरकार को अगर काले धन की जांच कर रही एसआइटी की सिफारिश रास आयी तो सरकार हर व्यक्ति के पास कितनी नकदी होनी चाहिए, इसकी सीमा भी तय कर सकती है। एक निजी चैनल से बात करते हुए वित्त मंत्री ने इस बात के संकेत दिए थे । एसआइटी के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एम. बी. शाह और उपाध्यक्ष व उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश अरिजीत पसायत ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को संयुक्त पत्र लिखकर कहा है कि अगर नकदी रखने की सीमा तय नहीं की गई तो नोट पाबंदी का सरकार के फैसले का कोई असर नहीं होगा। कुछ दिनों के बाद फिर से लोग काला धन जमा करने लगेंगे। आयकर आयुक्त की लेनी होगी अनुमति एसआइटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि नकदी रखने की अधिकतम सीमा कितनी हो लेकिन माना जा रहा है कि यह सीमा 15 लाख रुपये तय की जा सकती है। असल में एसआइटी ने जुलाई में वित्त मंत्रालय को सौंपी अपनी पांचवी रिपोर्ट में 15 लाख रुपये से अधिक कैश रखने के लिए आयकर आयुक्त की अनुमति लेनी की सिफारिश की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार नकदी रखने की सीमा इतनी तय कर सकती है। ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति अपने पास 15 लाख रुपये से अधिक नकदी नहीं रख पाएगा।

Share this story