माया मुलायम के बाद अब केजरीवाल भी आये नोट बंदी के विरोध में

माया मुलायम के बाद अब केजरीवाल भी आये नोट बंदी के विरोध में
माया मुलायम के बाद अब केजरीवाल भी आये नोट बंदी के विरोध में नई दिल्ली -500 और 1000 के नोट पर माया और मुलायम के बाद अब दिल्ली के सीअम अरविन्द केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला,अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी वालो ने पहले ही माल को ठिकाने लगा दिया है,| प्रेस कांफ्रेस कर अरविन्द केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की नोट बंदी के पीछे एक बड़ी साजिश है पिछले दो दीनो से भ्रस्टाचार कम करने के नाम पर, एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है केजरीवाल ने दावा किया है की बीजेपी ने अपने खासलोगो के पैसो को ठिकाने लगवा दिया है और अब PM मोदी जनता को परेशान कर रहे है केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया है की बीजेपी के लोगो को नोट बंदी की जानकारी पहले से ही थी इसलिए उन्होंने ट्विटर पर 6 तारिक को 2000 के नोट की तस्वीर दिखा दी थी,ट्विटर पर बीजेपी नेता के तस्वीर को भी दिखाया गया है सीअम ने मोदी सरकार के नोट बंदी के कानून को वापस लेने की मांग की है इसकी वजह से आम जनता छोटे व्यापारी और गृह वासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड रहा है इसलिए नोट बंदी का फैसला केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए |

Share this story