अगर ऐसे समय में पीते है ज्यादा पानी तो आपके लिए हो सकता है खतरा

अगर ऐसे समय में पीते है ज्यादा पानी तो आपके लिए हो सकता है खतरा
डेस्क- जल ही जीवन है जल के बीना इंसान ज्यादा दिनों तक जीवित नही रह सकता है पानी की कमी होने पर शारीर में डीहाईडरेशन होने लगता है इसलिए पानी खूब पीते रहना चाहिए,लेकिन क्या आपको पता है की कुछ ऐसे समय जिसमे पानी पीना आपके लिए खतरे का कारण बन सकती है यह जानकर हैरानी जरुर होगी मगर यह सच है की खाना खाने के बाद या फिर बीच में पानी पीने से आपको खतरा हो सकता है हमारे देश में सदियों से आयुर्वेद पद्धति चली आ रही है और उसमें खाना खाने के बाद पानी पीना जहर माना जाता है | दरअसल खाना खाने के तुरंत बाद हमारे शरीर में एक तरह का लिक्विड निकलता है जो अमाशय में खाने को पचाने का काम करता है| तुरंत पानी पी लेने से उसका संचार बंद हो जाता है.जिसके बाद गैस, बदहजमी और पेट में एसिड बनने जैसी समस्या शुरू हो जाती है | इतना ही नहीं खाना खाने के बाद पानी पीने से हमारी वो ऊर्जा खत्म हो जाती है | इसलिए जब भी खाना खाने बैठे तो खाने के पहले ही पानी पी ले,या फिर खाने के आधे या एक धनटे के बाद पानी पीये |

Share this story