पीएम मोदी ने कहा जबसे नोट बंद हुए लोग वृद्धाश्रम से अपनी माँ को लाकर खाते में पैसे जमा कराने लगे

पीएम मोदी ने कहा जबसे नोट बंद हुए लोग वृद्धाश्रम से अपनी माँ को लाकर खाते में पैसे जमा कराने लगे
नई दिल्ली - हमने कह दिया है कि कोई गृहिणी ढाई लाख रुपये जमा कर देगी, तो सरकार उसे नहीं पूछेगी कि यह कहां से आए। उन्होंने कह कि इसका परिणाम यह हुआ कि कई बेटे और बहुएं जिन्होंने मां को वृद्धाश्रम में रखा था, वे उन्हें लाकर खाते में ढाई-ढाई लाख जमा कर रहे हैं। बताइए क्या वह मां मुझे आशीर्वाद नहीं देगी?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद बोलते हुए ऐसे लोगों पर तंज कसा जो अपने घर में बुजुर्गो की इज्जत नहीं करते। पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान में कहा कि जो लोग अपने मां का सम्मान नहीं करते थे, वह भी अब उनके अकाउंअ में ढाई लाख रुपये जमा करा रहे हैं।
आपको बता दें कि 500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लागने के बाद सरकार ने खाते में ढाई लाख रुपये डालने की छूट दी है, जिसके बाद से लोगों ने अपने काले धन को सफेद करने के लिए परिवार में शामिल महिलाओं के खातों में भी पैसे जमा कराना शुरू कर दिया है।

Share this story