सिर्फ 50 दिन और उसके बाद जनता चौराहे पर जो सजा दे तैयार हूँ

सिर्फ 50 दिन और उसके बाद जनता चौराहे पर जो सजा दे तैयार हूँ
नई दिल्ली - केवल 50 दिन मांगे हैं और उसके बाद भी कोई कमी हो तो जिस चौराहे पर जनता जो सजा देने चाहे उसे भुगतने के लिए तैयार हूँ । गोवा में कालेधन के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके फैसले पर लोगों को तकलीफ हो रही है उसके लिए उन्हें खेद है । नरेंद्र मोदी ने साफ़ कहा कि कालेधन के बारे में लोग बहुत किशिस न करें अभी और भी कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसे करप्शन पर रोक लगाई जाएगी ।इसके लिए चाहे 1 लाख युवाओं को चाहे नौकरी देनी पड़े दूंगा । उन्होंने लोगों से आशीर्वाद माँगा कि उन्हें साथ चाहिए 50 दिन मेरीमदद करें। मोदी ने कहा कि उन्हें मालूम है किन ताकतों से उन्होंने दुश्मनी मोल ली है वे उन्हें छोड़ेंगे नहीं ।

Share this story